(Yamunnagar News) साढौरा। कस्बे के सभी मंदिरो में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में विशेष सजावट व लाइटिंग करके श्रीकृष्ण जी की लीलाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। मंदिरों में सजे श्रीकृष्ण जी के पालने को श्रद्धालुओं ने झुला दिया। प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जीर्णोद्वार समिति द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर झााकियों के रुप में चित्रण किया गया। भजन गायक दीपक राजा एण्ड पार्टी द्वारा भजन गायन किया गया। नगरपालिका पार्क में स्थित धर्म जागरण केन्द्र में श्री 11 मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति एवं शिव गणपति सेवा मण्डल द्वारा पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस धर्म जागरण केन्द्र में श्रीकृष्ण की भव्य लीलाओं की सुंदर झाकियां आर्कषण का केन्द्र बनी रही। श्री कृष्णा मंदिर में सुंदर झांकियां प्रदर्शित की गई और भजन गायक शैंटीपाल हिमाचली द्वारा भजन गायन किया गया।। मनोकामना मंदिर में महंत श्यामल दास के अलावा नवाब ग्रुप एण्ड पार्टी ने भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया।

उधोवाला मंदिर में महंत निहाल दास जी ने श्रीकृष्ण जी की लीलाओं का बखान किया। हरे कृष्णा संकीर्तन मण्डली के रूबल कुमार द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित गाए भजनों को सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।। मंदिर कमेटी द्वारा लंगर व प्रशाद के अलावा कई तरह के व्यंजनों के निशुल्क स्टाल लगाए गए। राधा कृष्ण मंदिर में राधा सखी मंडल द्वारा मंदिर को सजाने के अलावा विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई। श्री दुर्गा मंदिर में श्री वृंदावन धाम से भजन गायक आचार्य नितिन कृष्ण जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधरित भजन सुनाए। कमेटी सदस्यों द्वारा मंदिर की विशेष सजावट के अलावा छप्पन भोग की व्यवस्था की गई। शिवालय मंदिर जीर्णोद्वार समिति द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर विशेष सुंदर झांकियां बनाने के अलावा महाप्रसाद वितरित किया गया। शिवालय मंदिर में सजे श्रीकृष्ण जी के पालने को श्रद्धालुओं द्वारा झूले झुलाएं गए।