Yamunangar News : संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे पर लटका मिला महिला का शव

0
154
Murder case filed against in-laws found in suicide note
शवगृह के बाहर खडे परिजन  व मृतका की फाइल फोटो।
(Yamunangar News) यमुनानगर। गांव शादीपुर में देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटक कर महिला की मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल के द्वारा करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया और बिसरा जांच के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद मृतका के पति, सास व तीन ननदों समेत अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है।
जानकारी के अनुसार जिला कुरूक्षेत्र के गांव मोहड़ी निवासी दलविंद्र सिंह ने पुलिस को दी  शिकायत में बताया कि उसने अपनी लडक़ी रितु बाला की शादी 28 फरवरी 2009 गांव शादीपुर निवासी शिवकुमार के साथ की थी। शादी के बाद उसकी लडक़ी के पास लडक़ी पैदा हुई। जिसके बाद पति शिव कुमार, सास तथा ननदें हेमप्रभा, उपासना व प्रवीन उसे मानसिक रूप से परेशान करने लगे। जिसके बाद शिव कुमार उसकी लडक़ी को उनके घर पर छोडक़र चला गया। मगर पंचायती समङाौते में उसने अपनी लडक़ी को फिर से उसके ससुराल  शादीपुर भेज दिया। मगर आरोपी उसकी लडक़ी को परेशान करने लगे। शिव कुमार ने अपनी बहन उपासना का घर बनवाने के लिए उसकी लडक़ी के गहने गिरवी रख दिए। जब उसकी लडक़ी ने शिव कुमार से गहने छुडवाने के लिए कहा तो घर में विवाद ओर बढ़ गया। इसके बाद शिव कुमार ने उसके घर आना जाना बंद कर दिया।
मंगलवार शाम को शिव कुमार का उसके भाई के पास फोन आया कि रितु बाला ने खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ उनके घर पहुंचा तो देखा कि रितु पंखे से लटकी हुई थी और उकसी टांगे नीचे रखे टेबल पर लगी हुई थी। देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि रितु की हत्या कर उसके शव को पंखे से लटकाया गया है। उसने आरोप लगाया कि रितु की हत्या पति शिव कुमार, सास तथा ननदें हेमप्रभा, उपासना, प्रवीन व अन्य ने मिलकर की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बिसरे को जांच के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में दलविंद्र सिंह के बयान पर सभी आरोपियों के खिलाफ 103 वन, 3 फाइव बीएनएस के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वही दूसरी ओर महिला के पास से एक सुसाइड नोट में मिला है, जिसमें महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है।

क्या कहते हैं जांच अधिकारी –

मामले की जांच कर रहे सदर थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है और बिसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। महिला के पास से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है, उसकी जांच की जाएगी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है।