Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा

0
69
Anti-smog guns are reducing city pollution, people are getting relief - Ayush Sinha

(Yamunangar News) यमुनानगर। नगर निगम द्वारा लगातार शहर की सड़कों पर एंटी स्मॉग गन मशीन से पानी की बारीक बूंदों छिड़काव किया जा रहा है। पानी की बारीक बूंदों के छिड़काव से हवा में फैले प्रदूषण के कण पानी की बारीक बूंदों में घुलकर नीचे समा रहे है। इसके अलावा मशीन द्वारा पानी के छिड़काव से जमीन से उड़ने वाली धूल भी नहीं उड़ रही है। जब से शहर की सड़कों पर एंटी स्मॉग गन मशीन आई है, तब से शहर के प्रदूषण का स्तर कम हा रहा है। लोगों को सांस लेने में काफी राहत मिल रही है।

रोजाना किया जा रहा शहर की मुख्य सड़कों पर एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव

नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि एंटी स्मॉग गन से यमुनानगर व जगाधरी के सभी मार्गों पर रोजाना पानी की बारीक बूंदों का छिड़काव किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह एंटी स्मॉग गन खुद सीएनजी से चलती है। इसके अलावा जिस वाहन पर यह मशीन रखी हुई है, वह भी इलेक्ट्रिक वाहन है। एंटी स्मॉग गन से शहर के रेलवे रोड, वर्कशॉप रोड, लघु सचिवालय रोड, अंबाला रोड, छछरौली रोड समेत अन्य मार्गाें पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बता दें कि 21 नवंबर को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने शहर में एंटी स्मॉग गन मशीन की शुरुआत की थी। तब से रोजाना इस मशीन के माध्यम से शहर की सड़कों पर पानी की बारीक बूंदों अर्थात पानी का स्प्रे किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि एंटी स्मॉग गन की मदद वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले जहां हमारे शहर का प्रदूषण लेवल अर्थात एक्यूआई काफी अधिक था, वह अब 150 से 180 के बीच आ गया है। इस प्रदूषण स्तर को सौ से कम करने का हमारा प्रयास है। ताकि लोग बिल्कुल शुद्ध वातावरण में सांस ले पाए।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस