(Yamunangar News) यमुनानगर। रेलवे रोड स्थित आर्य समाज यमुनानगर द्वारा संचालित श्री मोहन लाल आर्य धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय के शुभारंभ के उपलक्ष्य मे भव्य समारोह किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पहुंचकर यज्ञ में शिरकत की और स्त्री आर्य समाज यमुनानगर की तरफ से अनुष्का आर्य, नीना आर्य, सुधा गर्ग, आभा गर्ग, ऋचा अग्रवाल, क्षमा आर्य ने तिलक लगाकर कृषि मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर से धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय का उद्घाटन करवाया। इस अवसर पर यमुनानगर के निवर्तमान मेयर मदन चौहान और हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन राम निवास गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित रहे। होम्योपैथिक औषधालय के शुभारंभ के लिए पवित्र यज्ञ का संचालन गुरुकुल शादीपुर के प्राचार्य डा. नरेश कुमार के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गुरुकुल के ब्रह्मचारीयो के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

भारत की आज़ादी मे 90 प्रतिशत योगदान आर्य समाज का है : कंवरपाल गुर्जर

कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने आर्य समाज द्वारा जनकल्याण के लिए धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय स्थापित करने के लिए सराहना करते हुए कहा कि भारत की आज़ादी मे 90 प्रतिशत योगदान आर्य समाज का रहा है। उन्होंनेे उपस्थित जन समूह को महर्षि दयानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा की एक समय एसा था कि कोर्ट मे कत्ल के मुकदमो मे अंग्रेज जज द्वारा आरोपी को आर्य समाजी की गवाही पर बरी कर दिया जाता था। उन्होंने आर्य समाज यमुनानगर के प्रधान मोहित आर्य की सराहना करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे स्वामी श्रद्धानन्द जी द्वारा लाला बलदेव दास आर्य के सहयोग से स्थापित इस एतिहासिक आर्य समाज मे जन कल्याण कार्यो का शुभारंभ करने का मौका मिला।
यमुनानगर के निवर्तमान मेयर मदन चौहान और हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन राम निवास गर्ग ने अपने उद्बोधन में आर्य समाज यमुनानगर के जनकल्याण कार्यो की सराहना की।
आर्य समाज यमुनानगर के प्रधान मोहित आर्य ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहां की स्वामी श्रद्धानन्द जी द्वारा लाला बलदेव दास आर्य के सहयोग से स्थापित आर्य समाज की स्थापना के 100 वर्ष 2025 में पूरे हो जाएंगे। अगले वर्ष आर्य समाज यमुनानगर का भव्य शताब्दी समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस अवसर पर आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के अधिकारी डॉ सतीश बंसल, गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रधान राजकुमार गर्ग, गुरुकुल कुरुक्षेत्र के व्यवस्थापक रामनिवास आर्य, आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के वेद प्रचार प्रमुख विशाल आर्य, स्व० मोहन लाल आर्य जी के सुपुत्र प्रवीण गर्ग, पोत्र विभोर गर्ग, आर्य समाज के उप-प्रधान प्रबोध महाजन, मंत्री कमल आर्य, कोषाध्यक्ष ललित आर्य, विपन कुमार गर्ग, मिशल अग्रवाल, विकास सलवान, उद्योगपति रवि अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सुरिंदर आहुजा, डीएवी संस्थाओ के चेयरमैन विजय कपूर, भाजपा यमुनानगर मंडल अध्यक्ष विभोर पाहुजा, भाजपा जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, शक्ति केंद्र प्रमुख युवा नेता राघव गर्ग, रमेश पाहुजा, रविन्द्र पाहूजा, सोनिया पुरी, जतिंद्र चंडोक, संजय पाहूजा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।