Yamunangar News : पटवारियों की लिस्ट जारी होने के बाद विरोध में उतरे पटवारी

0
62
पटवारियों की लिस्ट जारी होने के बाद विरोध में उतरे पटवारी
पटवारियों की लिस्ट जारी होने के बाद विरोध में उतरे पटवारी

(Yamunangar News) यमुनानगर। हरियाणा सरकार द्वारा असैवधानिक तरीके से 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी करने के विरोध में दी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के ज्ञापन कार्यक्रम का समर्थन करने पहुंचे। सरकार द्वारा पटवारियों की लिस्ट जारी होने के बाद जिले के पटवारी सचिवालय के सामने अनाजमंडी गेट पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए सचिवालय में पहुंचे, जहां उन्होंने सीटीएम को ज्ञापन सौपा।
एसकेएस जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने बताया कि अभी हाल ही में भ्रष्टाचार के नाम पर पटवारियों पर कार्यवाही करते हुए जाति सहित नामों की सूची जारी की गई है।

सरकार की कर्मचारियों पर दमनात्मक कार्यवाही को नही करेंगे बर्दाश्त

ऐसा करना असंवैधानिक है। भ्रष्टाचार हमेशा ऊपर से नीचे की और चलता है। अगर इसे रोकना है तो ऊपर सरकार के मंत्रियों, विधायकों, उच्च अधिकारियों व शासन से कार्यवाही शुरू करनी चाहिए। अगर सरकार ऐसा करती है तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सरकार के साथ होगा और भ्रष्टाचार को समाप्त करने में सहयोग करेगा। परन्तु सरकार ने जिस प्रकार का रवैया अपनाया है इससे भ्रष्टाचार तो नहीं मिटेगा, लेकिन कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सरकार द्वारा कर्मचारियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही दिखावा व राजनीति से प्रेरित है।

चुनाव से पहले व बाद में मुख्यमंत्री व मंत्री कर्मचारियों को लेकर लगातार अनाप-शनाप धमकियां दे रहे हैं जो राजनैतिक बदले की भावना से प्रेरित हैं। इसको सर्व कर्मचारी संघ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगा, अगर सरकार ने बदले की भावना से इस प्रकार से पटवारियों के ऊपर कोई दमनात्मक कार्यवाही की तो तमाम विभागों का कर्मचारी सडक़ों पर उतरकर जबरदस्त विरोध करेगा। जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी।

मौके पर एसकेएस जिला प्रधान महिपाल सौदे, ब्लॉक प्रधान प्रेम प्रकाश, सदस्य विजय कुमार, नगरपालिका संघ से इकाई प्रधान मुकेश, चेयरमैन विक्की पारचा, आकाश मचल, एचएसवीपी से जिला प्रधान रविन्द्र काम्बोज व अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शिविर में पहुंची चार शिकायतें, निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए समाधान करने के निर्देश