Yamunangar News : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से विजय कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित

0
123
A program was organized by Congress workers in Vijay Colony
(Yamunangar News) यमुनानगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से विजय कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष रमण त्यागी पहुँचे। उनके पहुंचने पर कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया और कांग्रेस नेता रमन त्यागी ने कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार किया और लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया और कहा कि अब समय आ चुका है कि हमें एक मजबूत कांग्रेस की हुड्डा सरकार बनानी है।
कांग्रेस नेता रमन त्यागी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाए इसके अलावा उन्हें बताएं कि भाजपा ने पिछले 10 साल में जनता को परेशान करने का काम किया है और ऐसे फैसले लिए गए जो जनता के खिलाफ है।  कांग्रेस नेता रमन त्यागी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है। इसलिए जो बीजेपी फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी को अपनी उपलब्धि बताती थी, वो इन योजनाओं की खामियों को स्वीकार करने लगी है। बीजेपी ने पंच, सरपंचों को बेईमान घोषित करते हुए उनकी शक्तियों पर कैंची चलाई थी। लेकिन अब वहीं बीजेपी सरपंचों की मांगे माने मानने की बात कह रही है। बीजेपी द्वारा इन दिनों कई फर्जी घोषणाएं भी की जा रही हैं, लेकिन जनता जानती है कि बीजेपी अपना कोई भी वादा पूरा नहीं करती।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर से गरीब, एससी और ओबीसी को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व मकान देने की योजना को शुरू करेगी। खिलाडियों के लिए ‘पदक लाओ, पद पाओ’ की नीति को दोबारा लागू किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमीलेयर की लिमिट को 6 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। अपने संबोधन में रमन ने कहा कि सभी को एकजुट होकर कांग्रेस में लिए काम करे और एक मजबूत हुडा साहब की सरकार बनाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश को नंबर वन पर केवल भूपेंद्र सिंह हुडा ही ले जा सकते हैं इसलिए कांग्रेस का अधिक से अधिक प्रचार करें और जनता को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाए। मौके पर साधु राम मनोहर लाल अजीत अनिल ज्ञानेश्वर मनीष विजय आदि मौजूद थे।