प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानार :
कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद इस उच्च स्तर पर जीत हासिल होती है। खिलाड़ियों को तब जाकर पूरे विश्व में देश का नाम चमका पातें है खिलाड़ी। श्याम सुन्दर बतरा ने कहा इस बार टोक्यो ओलंपिक का आगाज मीरा बाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक दिलाकर करवाई । इसके बाद महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया और बहुत बढ़िया खेल और अनुशासन का प्रदर्शन किया और इसके बाद पुरुष हॉकी टीम ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया और कांस्य पदक देश की झोली में डाल दिया । बतरा ने इस मौके पर बोलते हुए कहा सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और बहुत मेहनत भी की ।
खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है उन्होंने उन सभी खिलाड़ियों को भी अच्छा खेल खेलने पर बधाई दी और कहा ” *गिरते हैं शह सवार ही मैदाने जंग में वोह तुखम क्या गिरेंगे जो घुटनो के बल चले*”। एक बार फिर से मै अपनी तरफ से व अपनी कांग्रेस पार्टी की तरफ से देश व हरियाणा प्रदेश की जनता को बहुत बहुत बधाई देता हूँ । इस मौके पर अमरजीत कोहली, डॉ अशोक,विक्रम सिंह लोपयों, नरवैल सिंह, संजू सैनी, मनप्रीत सिंह लवली, फूल चंद, लछमन अंसल, देसराज, नरेश,आकाश बतरा, गुरमिंदर सिंह, रणबीर सिंह नम्बरदार, हार्दिक सखुजा, आदि मौजूद रहे।