(Yamunanangar News) बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय अहड़वाला के प्रांगण में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में करवाचौथ के उपलक्ष पर मेहंदी प्रतियोगिता व थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। डा कौर ने कहा इन सब प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों की प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है। प्रतिभाओं को सही उजागर करके भविष्य में अपनी जीविका का आधार बना सकते हैं।

उन्होंने कहा भारत त्योहारों का देश है । त्योहारों में मेहंदी लगाई जाती है, थालियों को सुंदर-सुंदर सजाया जाता है। महिलाएं सजती संवरती हैं। आज के समय में इन प्रतिभाओं को व्यवसाय के रूप में भी अपनाया जा सकता है। जिससे महिलाएं और अधिक सशक्त हो सकती हैं। डॉ रमेश धारीवाल ने कहा इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता और कलात्मक कौशल को बढ़ावा देना है। ये प्रतियोगिताएं छात्रों को अपनी कल्पना और रचनात्मकता को व्यक्त करने का एक मंच प्रदान करती है।

डॉ मनीषा ने कहा कि कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मेहंदी के डिजाइन बनाए और बहुत ही सुंदर ढंग से थालियों को सजाया। थाली सजावट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीकॉम की छात्रा आरुही, द्वितीय स्थान पर बीए की सलोनी और तृतीय स्थान पर बीकॉम की राशि रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीकॉम की महक, द्वितीय स्थान पर बीए की मुस्कान और तृतीय स्थान पर बीकॉम की लविश रही। थाली सजावट प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में आरती अरोड़ा, महक , अनीता रहे व मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ सुमन पंजेटा, चंचल रानी तथा मीनाक्षी रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार