Yamunanangar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में गुड-लक पार्टी का आयोजन

0
72
सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में गुड-लक पार्टी का आयोजन
सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में गुड-लक पार्टी का आयोजन

(Yamunanangar News) जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर रोड़, व्यासपुर में 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में गुड-लक पार्टी का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। इस समारोह का आयोजन स्कूल की चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। प्रबंधन समिति ने सीबीएसई द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाये दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी बहुत ही अनुशासित, अच्छे संस्कारों वाले और जिम्मेवार विद्यार्थी हैं, इस स्कूल के सभी दायित्वों को आपने बखूबी निभाया है उसी का परिणाम है कि स्कूल दिन-प्रतिदिन विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है। कक्षा नोवी की हंशिका ने प्रबंधन समिति व सीनियर विद्यार्थियों का अपने शब्दों में स्वागत किया। मंच का संचालन जाह्नवी व रिया ने बखूभी किया।

विख्यात शिक्षाविद् डॉ. एमके सहगल ने अपने संबोधन में विदाई समारोह का आयोजन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सीनियर विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपने परीक्षा के लिए जो कठिन परिश्रम किया है उसके लिए निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी। डॉ० सहगल ने कहा कि दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको सोच समझकर अपने नए करियर की शुरुआत करनी है। आप जिस क्षेत्र में भी पदार्पण करें सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य उद्देश्य-एथिक्स, एक्सीलैंस और लीडरशिप को सदैव याद रखें।

चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने सीनियर्स विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने सीनियर्स विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए आशीर्वाद दिया और उन्हें जीवन में अनुशासन में बने रहने की नसीहत देते हुए कहा कि वास्तव में विद्यार्थियों के लिए अनुशासन एक महत्त्वपूर्ण जीवन मूल्य है, इसके अभाव में विद्यार्थी का जीवन शून्य बन जाता है। अपने भावी जीवन को आनंदमय बनाने के लिए विद्यार्थियों के लिए यह अति आवश्यक है कि वे अनुशासन में रहें क्योंकि जहाँ अनुशासन है वहीं सफलता है। इस अवसर पर जूनियर्स ने सीनियर्स को टाइटल प्रदान करते हुए गिफ्ट देकर सम्मानित किया। सीनियर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को ‘युग-निर्माता’ कहकर संबोधित किया एवं कहा कि इस विद्यालय में उन्होंने अपने शिक्षकों से जो कुछ सीखा है उसकी वे हमेशा अनुपालना करेंगे।

इस अवसर पर सीनियर्स ने अपने गुरूजनों को भी टाइटल व गिफ्ट प्रदान करके उनका सम्मान किया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए और नृत्य से हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूँज उठा। रैंप वाक करके दसवीं के छात्रों ने सबका मन मोह लिया। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे-धजे विद्यार्थी बड़े ही आकर्षक लग रहे थे। विद्यार्थियों के मनमोहक परिधान से स्कूल का प्रांगण जगमगा रहा था। समारोह में कनिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों के लिए कुछ हास्य और मनोरंजक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की।

मिस पर्सनालिटी अर्शिता और मिस्टर पर्सनालिटी प्रभदीप सिंह चुने गए। अंत में सभी ने मिलकर केक और रिफ्रेशमेंट का आनंद लिया। कक्षा नोवी के जसमीत ने कार्यक्रम समापन पर प्रबंधन समिति व सीनियर विद्यार्थियों का अपने शब्दों में आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ रजनी सहगल, डॉ एम के सहगल, विक्रांत गुलाटी, शैली चौहान, दीपक शर्मा, राखी बांगा, ममता बत्रा, मीनू व अन्य शैक्षणिक तथा शिक्षणेतर सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की रक्षा देश के लोगों को कर्तव्य- कुलपति