(Yamunanangar News) यमुनानगर। शिक्षाविद व यमुनानगर जगाधरी मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रधान डॉ एमके सहगल ने बताया कि आम आदमी के लिए बहुत अच्छा बजट पेश किया गया है। अब 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख हो जाएगी।बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट डबल की गई है।किराया की आमदनी पर टीडीएस छूट 6 लाख रुपए की गई है।4 साल तक अपडेटेड रिटर्न भी भर सकेंगे।
पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा व स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा। स्किल बढ़ाने के लिए 5 राष्ट्रीय स्तर के सेंटर बनाए जाएंगे।इससे उधमिता का विकास होगा जो देश के लिए बहुत जरूरी है।शिक्षा क्षेत्र में पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएगी, देश में 23 आईआईटी में 6500 सीटें भी बढ़ाई जाएंगी व मेडिकल कॉलेजों में भी 10 हजार सीटें बढ़ेंगी।कुल मिला कर बजट सराहनीय है।