(Yamunananagar News) रादौर। रादौर क्षेत्र के गांव तिगरा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा शूरवीर महाराणा सांगा के अपमान के खिलाफ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला जलाया गया। समाजवादी के मुखिया अखिलेश एवम सपा के सांसद रामजीलाल सुमन जिसके द्वारा महाराणा सांगा पर बेहद गलत राज्य सभा में बयान बाजी की गई,जिसकी प्रतिक्रिया में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व एवम हिंदू संगठनों द्वारा बड़े स्तर पर धरना प्रदर्श किया जा रहा उसी के संदर्भ में यमुना नगर के गांव तिगरा में समाजवादी पार्टी और सपा के नेताओं का पुतला जलाया गया।
पुतला दहन अभियान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह राणा के नेतृत्व में किया
पुतला दहन अभियान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह राणा के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर गुरदीप राणा ने रोष जताते हुए कहा इस सपा सांसद का मानसिक इलाज करवाया जाए साथ ही साथ महामहिम राष्ट्रपति राज्यसभा से इस बेहूदा बदजुबान सांसद की सदस्यता राज्यसभा से रद्द किया जाए ।
इसपर महापुरुषों का अपमान करने समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दायर किया जाए साथ ही साथ समाजवादी अपनी घटिया जाति हिंसा कराने से बाज आए। समाजवादी पार्टी को इस कृत्य का जवाब 2027 के उत्तरप्रदेश चुनाव में मिलेगा।
इस मौके पर अखिल भारतीय महासभा कार्यकारणी के पदाधिकार और सदस्य मौजूद रहे जिसमें जनक राणा,अशोक,दिलावर राणा,आदेश राणा,अग्निविजय खजुरी जरनैल सिंह,कमल वकील,गुलशन राणा,राजू शर्मा,अजय शर्मा,अजेबसिंह,लेखराज,रमेश प्रजापत महक सिंह प्रदीप खजुरी,विवेक खजुरी,गोल्डी डिक्की प्रदीप नागल,रामबीर नागल,प्रताप राणा नागल,हंसराज राणा तिगरा,लेखराज, अजय राणा काफी संख्या में आक्रोशित समाज के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र धाम के चप्पे-चप्पे पर विराजमान है ऐतिहासिक, पौराणिक तीर्थ:ज्ञानानंद
यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें