(Yamunananagar News) छछरौली। बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गांव मैहरामपुर के युवाओं ने गांव की हरियाली के लिए गांव की फिरनी में पौधारोपण किया । युवा टीम के प्रधान अंकित ने सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर गांव मैहरामपुर की टीम ने वातावरण को देखते हुए उनके लगभग 25,30 युवा साथियों ने संकल्प लिया हैं कि वह अपने गांव ओर आस पास के क्षेत्र में पौधे लगा कर हरियाली करेंगे और वातावरण प्रदूषण मुक्त रहे ताकि आने वाले समय में प्रदूषित वातावरण ठीक हो सके ।
इस मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा : अंकित
इस दौरान अंकित ने सभी से अपील की है कि हम सबको इस मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी को दूषित वातावरण का सामना न करना पड़े और हम सभी को अपने अपने घर खेत या जमीन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए अंकित ने कहा हमे पेड़ पौधों के साथ साथ साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए और अपने गांव व आस पास के क्षेत्र से नशे को भी खत्म करने का कार्य करना चाहिए और कहा कि हमारी यह टीम गांव ओर समाज में हो रहे गलत कार्य को रोकने के लिए अपने स्तर पर कानून को मानते हुए प्रयास करते रहेंगे इस अवसर पर अमित मैहरामपुर , अरुण, अमनदीप,रोहित,गौरव, अभी, अर्जुन पंच, लक्की,बलदेव पंच, रॉकी , हर्ष , अरमान, जरनैल, गांगुली, उदय, नितिन, निखिल, गौतम, सौरव, बंटी,आधी, विक्रम, अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास