(Yamunananagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के जनसंचार विभाग की ओर से कंटेंट राइटिंग पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें पंचकूला स्थित आईटी कंपनी ग्राज़िट्टी इंटरएक्टिव की कंटेंट एसोसिएट लीड स्वाति मुख्य वक्ता रहीं। कॉलेज प्रिंसपिल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार की देखरेख में हुआ।
कंटेंट राइर्ट्स की डिमांड दिन प्रतिदिन बढती जा रही : डॉ मीनू जैन
डॉ मीनू जैन ने कहा कि कंटेंट राइर्ट्स की डिमांड दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। कंटेंट राइटिंग के लिए भाषा पर पकड होना बेहद जरूरी है। फ्रीलांसर के तौर पर कंटेंट राइटिंग का कार्य शुरू कर बुलंदियों को छूआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि कंटेंट राइटिंग करते समय अपने पाठकों की नब्ज को समझे और उनके इंट्रेस्ट के मुताबिक कंटेंट जनरेट करें।
स्वाति ने कहा कि डिजिटल युग में ऑनलाइन कमाई के बहुत सारे तरीके है। कंटेंट राइटिंग उनमें से एक भरोसेमंद तरीका है। लिखने के शौकिन, अपने शब्दों के जरिए दूसरों को प्रभावित कर सकते है। इसके लिए ब्लॉग बनाकर शुरूआत की जा सकती है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे रिसर्च कर बढिया आर्टिकल तैयार करें। अपने यूनिक आइडिया पर काम करें।
इससे जहां फॉलेवर्स की संख्या बढेगी, वहीं धीरे-धीर आय भी शुरू होगी। उन्होंने छात्राओं को वर्डप्रेस, मीडियम, डेलीहंट, लिंक्डन सहित अन्य ऐसे प्लेटफॉर्मों की जानकारी, जिनके लिए कंटेंट राइटिंग शुरू की जा सकती है। वर्डप्रेस के बारे में उन्हेांने बताया कि इसकी थीम्स में अलग-अलग लेवल के आटोमेटिक फंक्शन्स होते हैं। जिसमें कीवर्ड्स को ऑप्टिमाइज़ करना, अपने आर्टिकल का टाइटल तय करना, वर्ड लिमिट और एसइओ चेक करना इत्यादि शामिल है। आर्टिकल अपलोड करने से पहले उसकी प्रूफरीडिंग बेहद जरूरी है। अच्छे कंटेंट को बेहतर तरीके से प्रेजेंट करने से ब्लॉग को आकर्षित बनाया जा सकता है।
परमेश कुमार ने कहा कि कंटेंट राइटिंग एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसके जरिए घर बैठकर भी पैसे कमाए जा सकते है। कंटेंट राइटिंग के लिए वॉक्बलरी यानि शब्दावली बेहद मायने रखती है। विद्यार्थी अपने ज्ञानकोष को बढाने के लिए नियमित रूप से समाचार पत्र पढे, साथ ही विभिन्न विषयों पर लिखीं गई किताबों का भी अध्ययन करें। ऐसा करने से जहां उनकी विषयों पर पकड बनेगी, वहीं उनकी नॉलेज भी अपडेट होगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका नेहा ठाकुर व हिमानी जांगडा ने सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल