Yamunananagar News : गणपति उत्सव में जमकर झूमे श्रद्धालु

0
186
Devotees danced with enthusiasm during Ganpati festival
(Yamunananagar News) यमुनानगर। श्री अमर ज्योति क्लब द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल गणपति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री राम पार्क में आयोजित उत्सव के दूसरे दिन  ग्रीन पार्क वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान दविंदर मेहता, महेश सिंघल , नरेश नागपाल मुख्य यजमान थे। श्री हनुमान मंदिर के आचार्य पंडित शारदा मिश्रा व पंडित जय नारायण शर्मा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई। इस दौरान गणपति जी को स्नान करवाकर श्रृंगार करवाया गया। इस दौरान भजनिक दीपक राजा द्वारा गाए गए  भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। आचार्य शारदा मिश्रा ने कहा कि धर्मावलंबियों के पंच देवताओं में भगवान गणेश प्रमुख हैं। सनातन हिन्दू परिवार में चाहें कोई पूजा हो, सर्वप्रथम गणेश का आवाहन और पूजन पहले किया जाता है। शुभ कार्यों में गणेश की स्तुति का अत्यंत महत्व माना गया है गणेश विघ्नों को दूर करने वाले देवता हैं। इनका मुख हाथी का है।

श्री राम पार्क में चल रहा  विशाल गणपति  उत्सव

उदर लंबा है तथा शेष शरीर मनुष्य के समान है। मोदक इन्हें विशेष प्रिय है। क्लब के प्रधान योगेश भल्ला, विपिन उर्फ दारा, रमेश मागो व सतपाल मेहता ने बताया कि प्रतिवर्ष गणपति उत्सव का आयोजन पार्क में कॉलोनीवासियों के सहयोग से किया जाता है। प्रतिदिन अलग-अलग भजन मंडलियों के सदस्य यहां अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल करते हैं। रात 8 से 11 बजे तक भजन कीर्तन होता है और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि  गणपति उत्सव में दीपक राजा, बॉबी कश्यप, सूरज चंचल, रूपम शर्मा, बंसी धमाका, विक्की चंचल, मोंटी राजा, राम जी दास एवं विनोद राजा एवं पार्टियों के सदस्य अलग-अलग दिनों में गणपति जी का गुणगान करेंगे।