Yamunanagra News : एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत महाविद्यालय में किया पौधरोपण

0
48
Plantation was done in the college under the campaign 'One tree in the name of mother'
(Yamunanagra News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली की एनएसएस, एनसीसी व वाईआरसी की इकाईयों द्वारा ‘ एक पेड़ मां के नाम ‘ अभियान के तहत् पौधारोपण अभियान चलाया गया। यह अभियान महाविद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजबीर, डॉ रुचिका, एनसीसी की इंचार्ज  प्रो. सुजाता रानी तथा वाईआरसी की इंचार्ज प्रो. रजनी गोयल के नेतृत्व में चलाया गया।  जिसमें सभी स्वयंसेवकों तथा एनसीसी के कैडेट्स ने 500 पौधों में से महाविद्यालय परिसर में लगभग 450 पौधे तथा  बाकी पौधे अपने घर के आस पास लगाए ।
इस विशाल पौधारोपण अभियान में स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों को पौधे लगाने तथा उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं उठाने के लिए महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रोत्साहित किया एवं पौधारोपण अभियान में अपनी सेवाएं दी। महाविद्यालय के प्राचार्य  ने सभी स्वयंसेवक एवम कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि पेड़ लगाने से हम पर्यावरण एवं धरती मां के प्रति अपने नैतिक दायित्व को पूरा करते हैं तथा प्राकृतिक संतुलन को सही तरीके से चलाने में सहयोग करते हैं । सामाजिक प्राणी होने के नाते हमें समाज एवं पर्यावरण का ध्यान रखने की जिम्मेदारी स्वयं उठानी चाहिए।  ‘एक पेड़ मां के नाम’  मुहिम में सभी स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा पेड़ों की सुरक्षा रखने की जिम्मेदारी स्वयं उठाई । इस पौधारोपण अभियान को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया ।