Yamunanagra News : जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज मे 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
88
2 day workshop organized at MIT Engineering College
शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बोलते विशेषज्ञ।

(Yamunanagra News) रादौर। शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल विभाग की ओर से सोमवार को 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डाइकिन एयर कंडीशनिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से विगत दिवस पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य तौर पर संजय जैन डिप्टी मैनेजर डाइकिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रतिभागियों को एयर कंडीशनर की बारीकियों तथा उसमें आई मौजूद दोषों एवं मरम्मत की जानकारी दी गई।

कार्यशाला में अंबाला तथा यमुनानगर से आए हुए 26 सर्विस इंजीनियर ने भाग लिया। मैकेनिकल विभाग से कार्यशाला में 12 बीटेक के छात्र भी इसमें सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. संजीव गर्ग ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर से समय की मांग है तथा इससे छात्रों के का सोचने समझने का दायरा बढ़ता है। यह छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए कारगर माध्यम है।

कार्यशाला का संचालन डिंपल सैनी डाइकिन एयर कंडीशनिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के संचालक के द्वारा किया गया। कार्यशाला में कुल 38 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मैकेनिकल विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. गगनदीप चावला उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : लाडवा के सम्पूर्ण विकास हेतु एकजुट होकर करेंगे कार्य: नवीन जिंदल