Yamunanagar News : अनुसूचित जाति एक्ट के तहत पीड़ित को मिले समय पर लाभ-कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा

0
125
Victims should get timely benefits under the Scheduled Caste Act Shyam Singh Rana

(Yamunanagar News) यमुनानगर। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए और कहा कि पीड़ित को इस योजना का समय पर लाभ मिले। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला विजिलेंस एवं मॉनिटरिंग कमेटी की तिमाही बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अनुसूचित जाति एक्ट से सम्बंधित जानकारी ली। इस बैठक में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति एक्ट के तहत जिले में 20 मामले आए थे जिन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 37 लाख 45 हजार रुपये का सहयोग दिया गया। आने वाले समय में सभी मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने जिला विजिलेंस एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक को किया संबोधित, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

उन्होंने बताया कि सरकार के नियमानुसार ऐसे मामलों में 3 चरणों में आर्थिक सहायता का सहयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि एससी एक्ट के तहत पीड़ित को 85 हजार से लेकर 8 लाख 25 हजार रुपये तक आर्थिक सहायता का सहयोग दिया जाता है। यह सहयोग पीड़िता के केस की प्रकृति के अनुसार निर्धारित किया जाता है।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, जगाधरी के एसडीएम सोनू राम,पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल महला, तहसील कल्याण अधिकारी अरिसूदन शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व जिला विजिलेंस एवं मॉनिटरिंग कमेटी के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagra News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने जिला यमुनानगर के भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत