Yamunanagr News : विधानसभा चुनावों से पहले जगाधरी विधानसभा में और मजबूत हो रही है भाजपा

0
105
Before the assembly elections, BJP is getting stronger in Jagadhari assembly
(Yamunanagr News) यमुनानगर। हरियाणा विधानसभा चुनावों से  पहले भारतीय जनता पार्टी जगाधरी विधानसभा में और मजबूत हो रही है। जगाधरी विधानसभा में लगातार भाजपा में शामिल होने वालों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में कृषि मंत्री कंवरपाल की कार्यशैली और भाजपा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर गांव आहलूवाला में बड़ी संख्या में अनेकों लोगो ने परिवार सहित भाजपा का दामन थाम लिया।कृषि मंत्री कंवर पाल ने सभी को फूलमाला और पटका पहनाकर भाजपा परिवार उनका स्वागत किया।मंत्री ने कहा भाजपा में शामिल हुए सभी लोगो का पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

आहलूवाला में अनेकों लोगो ने परिवार सहित थामा भाजपा का दामन 

कृषि मंत्री ने बताया कि भाजपा की जनहित की नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों को छोड़ कर आज डॉ प्रशांत राज गर्ग,संदीप कुमार,कंवरपाल, डॉ कृष्ण,आदित्य ,रविंद्र,अभिषेक,मोहित,अंकित,विशाल,अभिषेक,अजय,प्रदीप कश्यप,अंजू रानी, मीना रानी,बेबी रानी,मुकेश,सुदेश,श्वेता,रजनी,सरोज,सीमा रानी,प्रवेश,पूजा,रानी देवी,ममता,रामप्यारी, गुरमीतो देवी,कर्मजीत कौर समेत अनेकों भाजपा में शामिल हुए है।
हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा की भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के हर वर्ग का कल्याण हो और हर पात्र व्यक्ति को सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ मिलें। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से हर वर्ग में लाभान्वित हो रहा है और वे सरकार की नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंचे है, इस अभियान के दौरान जहां जहां पर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जाते हैं, वहां पर लोगों में खुशी का माहौल नजर आता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े पदाधिकारी तक बराबर मान-सम्मान मिलता है। भाजपा में मिलने वाले मान-सम्मान व नीतियों एवं योजनाओं से प्रभावित होकर प्रतिदिन भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। कृषि मंत्री कंवर पाल ने  देश हर क्षेत्र में शिखर छू रहा है और यह तभी संभव हो पाया है जब देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है। आज विश्व के दूसरे देश भारत की ओर मदद की दृष्टि से देखते हैं। केन्द्र सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की विश्व के दूसरे देशों में सराहना हो रही है। इससे हर भारतीय का दुनिया में मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं से प्रभावित होकर प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा  चुनावों में भाजपा को दोबारा प्रचंड बहुमत प्रदान कर तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का काम करेगी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, महामंत्री प्रियांक शर्मा,महामंत्री अंकित गोयल, काला राम चेयरमैन , कृष्ण कुमार आरएमपी एकता फाउंडेशन संस्थापक एवं अध्यक्ष,नरेश चुड़ियाला चेयरमेन,विपन कुमार, संदीप कुमार,कुलदीप, अभिषेक, गुरदेव, विशाल, रवि कुमार, आदित्य कुमार मोहित, आकाश, रविन्द्र कुमार, अमन कुमार, मोहित, कुलदीप, परमजोत, वंश, आर्यन ये सब उपस्थित रहे।