यमुनानगर: ट्यूबवेल पर नहाते युवक की करंट लगने से मौत

0
395
dead youth shivam sharma
dead youth shivam sharma

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर:

गांव जठलाना में वीरवार की सुबह ट्यूबवेल पर नहाते हुए 16 साल के एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगने के बाद युवक को आसपास के ग्रामीण ईलाज के लिए यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन युवक ने जिंदगी और मौत से जूझते हुए दम तोड़ दिया। मृतक युवक का गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। युवक की मौत से गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। गांव जठलाना की अनाज मंडी के सामने स्थित शहीद उधम सिंह कालोनी में रहने वाला युवक शिवम शर्मा (16) पुत्र देवेंद्र शर्मा वीरवार की सुबह लगभग 9 बजे कालोनी के पास स्थित एक टयूबवेल पर नहाने के लिए गया था। इसी दौरान अचानक ट्यूबवेल में करंट आ गया। करंट लगने से शिवम बेहोश हो गया। जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। शिवम 12वी कक्षा का छात्र था और एक बहन का भाई था।