प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 7 व 8 अगस्त को पुरुष पुलिस कांस्टेबल के पदो पर भत्र्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इस लिखित परीक्षा को सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने के लिए जिला यमुनानगर में 67 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे जिन पर लगभग 75 हजार परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे। यह जानकारी उपायुक्त गिरीश अरोरा ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कमलजीत सिंह सैनी, जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, रादौर के एसडीएम सुरेन्द्र पाल सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार धीमान सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने बताया कि पुरुष पुलिस कांस्टेबल के पदो पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 7 व 8 अगस्त को प्रातकालीन व सायंकालीन दोनों सत्रों में होगा। प्रातकालीन सत्र में यह परीक्षा 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सायंकालीन सत्र में यह परीक्षा सायं 3 बजे से सायं 4.30 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के प्रत्येक सत्र में लगभग 18850 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दोनों दिनों जिला में परीक्षा केन्द्रों के नजदीक धारा-144 लगाई जाएगी व फोटो स्टेट की मशीने पूर्णरुप से बंद रहेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त परीक्षाओं के सही ढंग से नकल रहित सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी कडा, अंगूठी या अन्य गहना व बैल्ट आदि पहनकर नहीं आएगा। सभी परीक्षार्थी कोविड महामारी से बचाव के लिए नाक एवं मुंह पर सही ढंग से मास्क पहनेगे। उन्होंने बताया कि जगाधरी उपमंडल में 59 परीक्षा केन्द्र व बिलासपुर उपमंडल में 8 परीक्षा केन्द्र बनाएं जाएंगे जहां पर पुरुष पुलिस कास्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने इन परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी।