यमुनानगर : संयुक्त किसान मोर्चा जेजेपी के जिला स्तरीय प्रोग्राम का करेगा विरोध : संजू गुंदियाना

0
435
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
 संयुक्त किसान मोर्चा यमुनानगर की मीटिंग जगाधरी अनाज मंडी में हुई जिसमें किसान मोर्चा के सभी सदस्य शामिल हुए मीटिंग में निर्णय लिया कि किसान आंदोलन के दौरान जो मुकदमे दर्ज किए हैं किसानों पर उनमें पुलिस किसानों पर नोटिस भेज रही है किसान मोर्चा ने कहा कोई भी किसान ना तो नोटिस लेगा और ना ही पुलिस के बुलाने पर कहीं पर जाएगा ना ही किसी प्रकार की इंक्वारी में शामिल होगा सरकार मुकदमों के डर से किसानों को दबाना चाहती है लेकिन मुकदमों के डर से किसान पीछे नहीं हटेंगे किसान मोर्चा की मीटिंग में जरनैल सिंह सागवान, धर्मपाल चौहान, हरभजन सिंह, एडवोकेट साहब सिंह गुर्जर, संजू गुंदियाना, व गुरबीर सिंह शामिल हुए। कल नसीब फार्म नजदीक ओमेक्स सिटी जेजेपी पार्टी का जिला स्तरीय प्रोग्राम है। संयुक्त मोर्चा ने ऐलान किया हुआ है, जब तक किसान आंदोलन चलेगा बीजेपी और जेजेपी पार्टी के हर प्रोग्राम का विरोध किया जाएगा। कल संयुक्त किसान मोर्चा जेजेपी पार्टी के प्रोग्राम का विरोध करेगा। 26 तारीख को बिलासपुर के अंदर किसान महापंचायत होगी। जिसमें मुख्य अतिथि राकेश टिकैत होंगे जिस को कामयाब बनाने के लिए भी किसानों ने रणनीति बनाई।