प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
जगाधरी में संयुक्त किसान मोर्चा का जबरदस्त हंगामा। किसानों ने ट्रैक्टर से बेरिकेडिंगतोड़ी। आज जगाधरी राम लीला भवन में बीजेपी की जिला कार्यकारिणी की है मीटिंग। इसमे ट्रांसपोर्ट मंत्री मूल चंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद रत्न लाल कटारिया मौजूद रहेंगे। इसी कार्यक्रम का किसान कर रहे है विरोध। कार्यक्रम स्थल के बाहर का इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। किसान ने खींची फायर ब्रिगेड की गाड़ी।पुलिस ने किसानों को वहां से हटाने का किया प्रयास।  इस दौरान हुई धक्का मुक्की।पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर किसानों को जाने से रोका। किसान वही मटका चौक पर धरने पर बैठे। किसानों का कहना है कि हमने पहले ही एलान किया था कि  बीजेपी जेजेपी के कार्यक्रम का विरोध करेंगे।और जब तक कृषि कानून रद नहीं होते तब तक आंदोलन जारी रहेगा।