यमुनानगर : शिवपुरी बी में 22.48 लाख से बनेगी दो पक्की गलियां व अंडरग्राउंड नालियां

0
300
Mayor Madan Chauhan inaugurating
Mayor Madan Chauhan inaugurating

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :           
नगर निगम के वार्ड नंबर 21 की शिवपुरी बी कॉलोनी के हजारों लोगों को अब कच्ची गलियों व बारिश में जलभराव की दिक्कत नहीं होगी। नगर निगम की ओर से यहां पक्की गलियों व अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण किया जाएगा। 22.48 लाख की लागत से बनने वाली दो गलियों व नालियों के निर्माण का मंगलवार को मेयर मदन चौहान ने क्षेत्र के मौजिज लोगों से नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। गलियों व नालियों के निर्माण से लोगों को जहां कच्ची व कीचड़युक्त गलियों से निजात मिलेगी। वहीं, बारिश में होने वाले जलभराव की समस्या का समाधान होगा। बता दें कि शिवपुरी बी कॉलोनी में लंबे समय से कच्ची गलियों व पानी की निकासी की समस्या से लोग परेशान थे। पहले कॉलोनी अनियमित थी। हाल ही में सरकार द्वारा नियमित की गई कॉलोनियों में शिवपुरी बी कॉलोनी भी थी। कॉलोनी नियमित होने के बाद नगर निगम की ओर से इन कॉलोनियों में पक्की गलियों, नालियों, सीवरेज व अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।

इसी कड़ी में शिवपुरी बी कॉलोनी में सोनू अग्रवाल किराना स्टोर से मित्तल गिफ्ट स्टोर तक व विजय कुमार के घर से प्रभू राम के घर तक पक्की गलियों व दोनों तरफ अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण किया जाएगा। निगम की ओर से कुछ दिन पहले इनका टेंडर किया गया। 22.48 लाख रुपये से बनने वाली दोनों गलियों व नालियों के निर्माण की शुरूआत मंगलवार को मेयर मदन चौहान ने करवाई। मेयर चौहान ने गलियों के निर्माण का शुभारंभ खुद न करके क्षेत्र के लोगों से करवाया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्धारित समय पर गलियों व नालियों के निर्माण को पूरा करने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही निगम अधिकारियों को निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त न करने की बात कही। मौके पर पार्षद अभिषेक मोदगिल, एक्सईएन रवि ओबरॉय, जेई अभिषेक शर्मा, विनोद शर्मा, रामसिंह रावत, भनौट, भगवान दास, बृजपाल शर्मा, पप्पी सहगल, डा. रतन सिंह, डा. बग्गा, बलराम बक्शी, संजय भारद्वाज, टोनी, पित्ता, सुरेंद्र छिंदा आदि मौजूद रहें।