प्रभजीत सिह (लक्की), यमुनानगर:
यमुनानगर से प्लाई बोर्ड लोड कर गुजरात गया ट्रक रास्ते में गायब हो गया। 2 जुलाई को यमुनानगर से चले ट्रक को माल लेकर 7 जुलाई को गुजरात पहुंचना था। मगर अभी तक ट्रक का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद ट्रक मालिक व ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गांव उन्हेंडी निवासी रवि कुमार ने बताया कि वह प्लाईवुड फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर कार्य करता है। उसे फैक्ट्री से प्लाई बोर्ड गुजरात भेजना था। इसलिए उसने ट्रांसपोर्ट से संपर्क किया। ट्रांसपोर्ट द्वारा ट्रक को फैक्ट्री में भेज दिया। उसने ट्रक में माल लोड करवा कर दो जुलाई को गुजरात के लिए रवाना कर दिया। ट्रक को चालक सुखराम चला रहा था।

ट्रक को सात जुलाई को गुजरात पहुंचना था मगर चालक सुखराम ट्रक को लेकर उनकी पार्टी के पास नहीं पहुंचा। जब उसे पार्टी का फोन आया तो उसे इस बात की जानकारी मिली। उसने तुरंत ट्रक चालक सुखराम को फोन किया मगर उसका मोबाइल बंद आया। इसके बाद उसने ट्रक मालिक मदनलाल को फोन कर इस बारे जानकारी दी। मगर उसने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित सुखराम व मदनलाल के खिलाफ धारा 120 बी व 407 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।