प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एसपी को एक ज्ञापन देकर व्यापारियों के द्वारा लेबर की चाय पानी के नाम पर लूटने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इस मौके पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ने जिला पुलिस को बतलाया कि उनकी गाड़ियां जब मौके पर पहुंचती है तो वहां पर लेबर जब उनके सामान को जल्दी खाली कर देती है। तो इसमें कई बार ट्रांसपोर्टर्स उन्हें कुछ पैसे दे दिया करता था मगर अब व्यापारियों के द्वारा इसको गुंडा टैक्स बना लिया गया है। वह अपनी मर्जी से उसके किराए में से पैसे काट लेते हैं। अपनी मर्जी के हिसाब से ऐसे में उसे कुछ भी नहीं बच पाता जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है और अगर वह मना करते हैं तो वह अपनी मनमानी करते हैं इसी के चलते आज सभी ने मिलकर पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की।