प्रभजीत सिंह (लक्की) यमुनानगर:
सुबह करीब सात बजे कैल गांव के पास ट्राला व कार की भिडंत हो गई। जिसमें कार में सवार सुरेंद्र की मौत हो गई। जबकि उसके परिवार की दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मामले में केस दर्ज कर लिया गया। पंजाब के खन्ना जिला निवासी सुरेंद्र सिंह (50) अपने परिवार के साथ कार से पिंडदान करने के लिए हरिद्वार जा रहा था। कार में सुरेंद्र, उनकी पत्नी ज्योति रानी व बेटे 18 वर्षीय हरीश के साथ उनका भाई हरिओम, भाभी रजनी, भतीजी 12 वर्षीय गीतिका, 13 वर्षीय हिमानी और भतीजा पांच वर्षीय हंशित भी थे। कार को हरिओम चला रहा था। हरीश ने बताया कि चाचा बेहद आराम से कार चला रहे थे। अचानक से उनके सामने एक ट्राला आया। सीधी टक्कर लगी। इसके बाद कुछ याद नहीं है। इस हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने किसी तरह से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में दाखिल कराया। जहां सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। सदर जगाधरी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।