यमुनानगर: कच्चे माल का भुगतान न होने पर व्यापारियों ने मिल के सामने किया प्रदर्शन 

0
506
yamunanagar traders
yamunanagar traders
प्रभजीत सिंह (लक्की) यमुनानगर:

यमुनानगर।  बल्लारपुर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के यूनिट गोपाल पेपर मिल में पेपर बनाने के लिए  कच्चा सामान के भुगतान की देरी के विरोध में सप्लाई करने वाले  आपूर्तिकर्ताओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर सोमवार को पेपर मिल के सामने प्रदर्शन किया। आपूर्तिकर्ता मोहक तलुजा ने बताया कि 2 साल से अधिक का समय हो गया है उनका चिप्स विनीयर, लकड़ी के लट्ठे, कोयला, रसायन जो सामान कागज बनाने के काम आता है, मिल को आपूर्ति करते थे। आज डेढ सौ करोड़ रुपये से भी  अधिक का व्यापारियों को पेपर मिल यमुनानगर द्वारा भुगतान नही किए जाने पर जहां एक और उनकी मूल रकम वापस नहीं आ रही वही उन्हे बाजार से ब्याज पल पैसा लेना पड़ रहा है। मोहक का कहना था कि पिछले 3 साल से अधिक का समय हो गया है। आपूर्तिकर्ता को भुगतना एक भी पैसा नहीं दिया गया और प्रबंधन से कहीं बार हमने बात की लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने मिल प्रबंधन पर आरोप लगाया हुए कहा कि जिस कच्चे माल की आपूर्ति मिल को की गई थी जिससे कागज का निर्माण होता है। उस माल की कंपनी द्वारा  बिक्री भी की जा चुकी है और जिसका  जीएसटी जैसे सरकारी कर जुड़े हुए  छोटे डीलरों द्वारा अपनी जेब से टैक्स जमा कराया गया है। बीएलटीआई ने  उनके टैक्स रिटर्न में इनपुट दावा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन से मिलने की कोशिश की पर उनसे मिलने से इनकार कर दिया गया। इसको लेकर ही आज उन्होंने प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में व्यापारी का परिवार इस भुगतान पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उन लोगों ने अपनी जमीन व अन्य संपत्तियों को बेच दिया है। उन्होंने कहा कि उनका कच्चा माल लकड़ी वाला कृषि वानिकी उत्पाद है और किसान वर्ग भी उस पर निर्भर है।  उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर मांगों को जल्द पूरा ना किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिले लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मौके पर प्रदीप अग्रवाल, सुरेंद्र पुरी, संचित अग्रवाल,सरनप्रीत सिंह भाटिया, विजय सचदेवा , अभिषेक दत्ता , ज्ञानचंद कपूर, अमित चंडोक और कई आपूर्तिकर्ता शामिल हुए ।