प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
यमुनानगर जगाधरी चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने भारत सरकार की इक्स्पॉर्ट प्रमोशन काउन्सिल(ई ई पीसी),डी जी एफटीव ईसीजीसी के साथ मिल कर इक्स्पॉर्ट जागरुक सेमिनार कराया। प्रधान ईश आनंद ने अथितियों और मेम्बरों का स्वागत किया । उन्होंने ने बताया कि इस समय मे इस तरह के सेमिनार की जरूरत है।जिस प्रकार हमारा देश उद्योग में प्रगति कर रहा है । हर साल इक्स्पॉर्ट बढ़ रहा है,ऐसे सेमिनार से उद्योग में आने वाली समस्या को समझ कर दूर किया जा सकता है । चैम्बर के सेक्रेटेरी विभोर पहुजा ने बताया की चैम्बर समय समय पर ऐसे सेमिनार करता रहता है ।विभोर ने बताया की चैम्बर में 100 के क़रीब मेम्बर्ज़ है जो अपने फ़ील्ड के मैस्टर्ज़ है ।चैम्बर पूरे ज़िले के उद्योगपतियों के लिये आवाज़ उठाता है। उनकी समस्या को सही प्लाट्फ़ोर्म पर रख कर हल करता है ।
ई ई पी सी से आए मुख्य अथिति राकेश सूरज (रीजनल डिरेक्टर)व गीपी मल्होत्रा (सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर) ने भारत सरकार द्वारा इक्स्पॉर्ट को बढ़ाने के लिए जो भी योजनाएं है। उनके बारे में विस्तार से बताया ।राकेश सूरज ने कहा की भारत सरकार का डिपार्टमेंट ईईपीसी हर समय उद्योग को बढ़ाने के लिये प्रयास करता रहता है । प्रधानमंत्री का सपना है की भारत विश्व में इक्स्पॉर्ट करने के मामले मैं नंबर वन देश बने और इसी को पूरा करने के लिये विभिन्न स्कीम बनाई जाती हैं । जिससे जिससे उद्योगपतियों को मदद मिल सके । गीपी मल्होत्रा ने बताया कि कौन सी योजना या स्कीम भारत सरकार द्वारा किस उद्योग क्षेत्र के लिए चलाई जा रही हैं । उसका लाभ कैसे लिया जा सकता है । डीजीएफटी से आए जयपाल ने बताया कि उनका डिपार्टमेंट यह देखता है कि कौन से जिला में कौन से उद्योग को बढ़ावा दिया जाए और कैसे इक्स्पॉर्ट किया जाए। हर ज़िले में एक टीम तयार करता है जिससे उस ज़िले में बनने वाले उत्पाद की जानकारी एकत्रित करता है।
उस प्रोडक्ट को कैसे विश्व स्तरीय बनाया जाये इसके लिये कार्य करता है। मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि उनका डिपार्टमेंट भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है । वह यह तय करते है कि इक्स्पॉर्ट करने के बाद किस्सी भी हिंदुस्तान के व्यापारी के पैसे फँस ना जाए। अगर विदेश का कोई व्यापारी हमारे देश के व्यापारी के साथ धोखा या पेमेंट देने में देरी करता है , तो डिपार्टमेंट उसकी पूरी मदद करता है । इंडस्ट्री डिपार्टमेंट से आए असिस्टेंट डिरेक्टर वीपी अहलुवलिया ने बताया की हरियाणा सरकार ने भी उद्योग को बढ़ावा देने के लिये काफ़ी योजनाए बनायी है । उन्होंने उसको काफ़ी अच्छे से विस्तार से बताया । पूर्व प्रधान पंकज मलिक ने अंत में सभी अथितियो का धन्यवाद किया । पूर्व प्रधान कमल गढ़ ,प्रधान ईश आनंद व सेक्रेटेरी विभोर पहुजा ने 10 नए मेम्बर्ज़ का पिन लगाकर चेम्बर में स्वागत किया । ट्रेज़रर आशीष लूथरा,रमन सलुजा व समिरा सलुजा जी ने आये हुए अथितियो को पुष्पगुश देकर स्वागत किया। इसजेक से कर्नल राणा, सुधीर चंद्रा, रमन गुप्ता, हरविंदर सिंह ,विक्रम बाली ,सम्राट ,वरुण और सभी मेम्बर्ज़ उपस्थित थे ।