यमुनानगर: चोरों ने गुरुद्वारे में चोरी करने की कोशिश

0
382

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर:
जगाधरी के अर्जुन नगर गुरुद्वारा में रात के समय चोर घुस गए उन्होंने दानपात्र को तोड़ना की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए और मौके से फरार हो गए। चोरों ने गुरुद्वारे में चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने पहले गली में लगी गुरुद्वारा साहब की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसना चाहा,खिड़की के बाहर लगी जाली तो टूट गई पर अंदर से खिड़की नहीं टूटी। फिर चोर पड़ोसियों के घर से होते हुए छत के रास्ते से गुरुद्वारा साहिब के अंदर दाखिल हुए । सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है के चोरों ने दान पत्र का एक साइड का ताला तो तोड़ लिया पर दूसरी साइड लगे ताले को तोड़ने में नाकाम रहे। जब वह चोरी करने में नाकाम रहे तब वह जाते समय गुरुद्वारा साहिब से तलवार उठा कर ले गए गुरद्वारा साहिब की बिल्डिंग में ही ग्रंथी की रिहाइश है। जब वह रोजाना की तरह सुबह गुरुद्वारा साहिब के दरबार हाल में नितनेम करने के लिए पहुंचा। तब वह दानपात्र के पास बिखरे पड़े सामान को देखकर दंग रह गया और उसने तुरंत इसकी सूचना गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को दी। प्रबंधक कमेटी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।