प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:

जगाधरी स्थित कृष्णा कॉलोनी से चोरों ने दिनदहाड़े सूने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार कृष्णा कॉलोनी निवासी जसमेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुबह 8 बजे घर का ताला लगाकर परिवार के साथ बाहर गया था। जब शाम को वह वापस लौटे तो घर का लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर से लोहे के बक्से में रखे सोने की दो अंगूठियां, टोपस, दो सोने के गले के सेट, माथे का टीका व अन्य आभूषण गायब मिले। उसने बताया कि चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब दो लाख 80हजार रुपये है। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।