प्रभजीत सिंह (लक्की) यमुनानगर:
ट्विन सिटी में चोरों ने दो सूने घरों में घुसकर एक लाख पांच हजार रुपये की नकदी तथा लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार वीना नगर कैंप निवासी गुरचरण सिंह ने गांधी नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह 28 जुलाई को दोपहर किसी काम से घर से बाहर गया था। जब वह वापस लौटा तो घर का लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर से 55 हजार रुपये, कपड़े, सोने की अंगूठी व सेट चोरी करके ले गए। उसने बताया कि चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब एक लाख 40 हजार रुपये हे। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, इंद्रा आवास कालोनी निवासी अवल सिंह ने बताया कि 21 जुलाई को वह परिवार के साथ घर का ताला लगाकर किसी काम से बाहर गया था। जब वह देर शाम वापस लौटे तो घर का लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर से अलमारी में रखे 50 हजार रुपये, गले का हार व टॉपस चोरी कर लिए। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।