यमुनानगर: कृषि कानूनों की वापसी तक रहेगा आंदोलन: संजू

0
535
Presidency of district head Sanju Gundiana
Presidency of district head Sanju Gundiana

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर:

शनिवार को जाट धर्मशाला कपाल मोचन में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप की एक बैठक जिला प्रधान संजु गुंदीयाना की अध्यक्षता में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष गुरमेज सिंह कपुरी ने की। बैठक में खंड बिलासपुुर व घाड़ क्षेत्र के किसानों ने भारी संख्या में भाग लिया। संजु गुदीयाना ने जाट धर्मशाला में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 8 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को तेज करने के लिए यमुनानगर जिले के किसान 20 जुलाई को गधोला टोल बैरियर से सिंघु बॉर्डर दिल्ली के लिए कुच करेंगे जिसकी तैयारियों को लेकर आज जाट धर्मशाला कपालमोचन सहित बिलासपुर क्षेत्र के गांव चंगनोली, रामपुर में  मीटिंग कर किसानों को सिंधु बार्डर पर पहुंचने का न्योता दिया गया। किसानों को हरपाल सुढल, मनदीप व गुरबीर ने भी संबोधित किया और कहा कि 20 जुलाई को बिलासपुर क्षेत्र से हजारों की संख्या में किसान अपनी गाडिय़ां लेकर गधौला टोल प्लाजा की और कूच करेंगे कृषि कानूनों की वापसी को लेकर और समर्थन मूल्य पर गारंटी का कानून बनाने की मांग को लेकर किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं और जब तक किसानों की मांगें नहीं मानी जाती संघर्ष जारी रहेगा गधोला टोल बैरियर से सरदार गुरनाम सिंह चढूनी की अध्यक्षता में काफिला सुबह दस बजे गधोला टोल से दिल्ली के लिए रवाना होगा।