यमुनानगर : बिलासपुर में होगी विशाल किसान महापंचायत : सुभाष गुर्जर

0
384
Kisan Mahapanchayat
प्रभजीत सिंह लक्की,यमुनानगर :
भारतीय किसान यूनियन की एक विशाल किसान महापंचायत 26 अगस्त को बिलासपुर की अनाज मंडी में होगी। जिसने आंदोलन के जननायक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी संबोधित करेंगे। बैठक मे चौधरी युद्धवीर सिह तथा प्रदेश अध्यक्ष  रतनमान सहित प्रदेश स्तरीय नेता शामिल होंगे। यह जानकारी आज जिला के दर्जनों गांव का दौरा करने के बाद यमुनानगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कही। उन्होंने बताया कि मंडी में जो शैड़ भरा हुआ है उसमें  हैफड की गेहूं लगी हुई है। एसडीएम बिलासपुर और मार्केट कमेटी के सैक्टरी को आज से 8 दिन पहले एक ज्ञापन के माध्यम से सूचना दे दी गई थी कि यहां पर एक किसान महापंचायत होगी। इसको तुरंत खाली किया जाए लेकिन सरकार ने आज तक गेहुं का उठान शुरू नहीं किया। अगर 3 दिन में गेंहू नहीं उठाई गई तो एसडीएम कार्यालय पर धरना शुरू होगा और यह किसान महापंचायत बिलासपुर जगाधरी रोड शिव चौक पर की जाएगी। जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
उन्होंने बताया कि यह किसान पंचायते आंदोलन को बरकरार रखने के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम के भाईचारे को मजबूत रखने के लिए रखी गई है। किसान नेता राकेश टिकैत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मे किसान पंचायतें रख रहे हैं। जो कि  26 अगस्त को बिलासपुर तथा 29 अगस्त को मेवात के नुह में रखी गई है। किसान महापंचायतों को आयोजन को लेकर किसानों में भारी उत्साह है। कृर्षि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान अपनी कुर्बानी देने को भी तैयार है। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी भाजपा सरकार की हठधर्मिता के कारण आंदोलन कितना लंबा चल सकता है लेकिन किसान काले कानून वापस करा कर ही दम लेंगे। फसल और नसल बचाने का आंदोलन है। यह आंदोलन जन जन का और 36 बिरादरी का आंदोलन है। उन्होंने बताया कि पूरा जिला में ब्लॉक स्तर पर प्रचार कमेटियां बनाई गई है।
जो लगातार गांव गांव जाकर पंचायत में आने का न्योता दे रहे हैं। उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि इस पंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपनी ताकत दिखाएं। और अपने आंदोलन को और मजबूती दे। और अपने प्रिय नेता जो जन जन के नेता हैं और आज के आंदोलन के जननायक हैं उनके विचारों को सुनें। आज इस मौके पर करणवीर सलेमपुर जिला महासचिव,नजीर खान अध्यक्ष जिला अल्पसंख्यक, नूर मोहम्मद कामिल शेरगढ़ प्रधान ब्लॉक रणजीत पुर,सुखदेव सलेमपुर प्रधान बिलासपुर,सतपाल मानकपुर प्रधान सडौरा,मोहनलाल मुंडाखेड़ा प्रधान  छछरौली,दिलबाग सिंह ताहरपुर जिला युवा,सुभाष शर्मा सबीलपुर, जनक पांडो युवा प्रधान सडौरा,जसवीर अजीजपुर,जसविंदर अजीजपुर जगतार रानीपुर,गौरव जोगीवाड़ा आदि किसान मौजूद थे।