प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
ट्विनसिटी के बाजारों में कर्मचारी अब रात को सफाई कर चकाचक बनाएंगे। दिन में बाजारों में व्यस्तता के चलते नगर निगम अब रात में इन बाजारों की सफाई करेंगा। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए निगम एरिया को दो जोन में बांटा गया। जोन एक में एक से 11 वार्ड व जोन दो में 12 से 22 वार्डों को शामिल हैं। 30 जून को हुई नगर निगम हाउस की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद दोनों जोन में नाइट स्वीपिंग के टेंडर हो चुके हैं। नगर निगम की ओर से अब दोनों जोन में सफाई का शेड्यूल जारी किया गया।
शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर वार्ड में निगम कर्मचारी सफाई कर रहे है। लेकिन बाजारों में दुकानें खुली रहने के कारण दिन में सफाई नहीं हो पाती। सभी बाजारों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसलिए रात को नियमित रूप से सफाई करवाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद यह प्रस्ताव जून माह में हुई बैठक में लाया गया। बैठक में इसे स्वीकृति दी गई। इसके बाद दोनों जोन के ढाई-ढाई करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए। अब दोनों जोन में बाजार व मार्ग चिन्हित कर सफाई टीमों को गठित किया गया है। जोन नंबर एक में जहां सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में सफाई की जाएगी। वहीं, जोन नंबर दो में सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा कमान संभालेंगे। नाइट स्वीपिंग दुकानें बंद होने के बाद की जाएगी।
जोन नंबर एक में यहां होगी रात्रि सफाई:
जगााधरी के रक्षक विहार नाके से अग्रसेन चौक, बुड़िया चौक से जगाधरी पुलिस स्टेशन, पुलिस स्टेशन से सुंदरपुरी, पुलिस स्टेशन से जडौदा गेट, जडौदा गेट से गुलाब नगर चौक, गोरी शंकर मंदिर से चुन्ना भट्टी रोड, भावना रोड से उधमगढ़, जगाधरी बस स्टैंड से पंचायत भवन, कुष्ठ आश्रम से मिश्रा अस्पताल, हनुमान मंदिर से रेस्ट हाउस अंबाला रोड तक, बिलासपुर रोड से वाटर सप्लाई टैंक तक, निगम कार्यालय से नरेंद्र चौक, ईएसआई अस्पताल से सांता योग आश्रम, प्यारा चौक से जैन चक्की, प्यारा चौक से नेहरू पार्क तक, यमुना क्लब से सुविधा माल तक, यमुना क्लब से मैट्रो होटल तक, संगम स्पोर्टस से हुडा मोड तक, परशूराम चौक से भगत सिंह पार्क से होते हुए बस स्टैंड तक, मुंडा माजरा चौक से खालसा कॉलेज तक।
जोन नंबर दो में यहां होगी सफाई:
पुराना हमीदा फाटक से रादौर रोड, रेलवे स्टेशन चौक से शहीद भगत सिंह चौक, शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक, महाराणा प्रताप चौक से विष्णु नगर चुंगी, महाराणा प्रताप चौक से विश्वकर्मा चौक, जोड़िया नाका से पश्चिमी यमुना नहर के पुल तक, कैंप बाजार, मीरा बाई बाजार से पेपर मिल गेट तक, महाराणा प्रताप चौक से पंचायत भवन तक, मोरनी पार्क मोड से रेलवे फाटक तक, बाल भवन कांसापुर रोड, आईटीआई चौक से सुढैल रोड सरकारी स्कूल तक, खेड़ा मौहल्ला से न्यू मार्केट, शहीद भगत सिंह चौक से ईएसआई अस्पताल तक नाइट स्वीपिंग की जाएगी।
बंद करने से पहले दुकान के बाहर निकालें कचरा:
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर व संयुक्त आयुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में शहरवासी निगम का सहयोग करें। नालियों में कचरा न फेंके। रात को दुकान बंद करने से पहले दुकानदार दुकान से निकला कचरा बाहर रख दें, ताकि रात्रि सफाई के दौरान कर्मचारी उसे उठा सके।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.