प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
बुधवार को इनेलो प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ओर इनेलो आईटी सेल प्रदेश महासचिव रवि श्योरान गधोला मिल्क माजरा टोल टैक्स पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुचे। इस मोके पर प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी और पूंजीपतियों की सरकार है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि इंडियन नेशनल लोकदल का हर कार्यकर्ता देश के हर किसान के साथ खड़ा है। किसान आंदोलन को चलते अब 8 माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन सरकार किसानों की आवाज सुनने को तैयार नहीं है। किसान अलग-अलग तरीकों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं, मगर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। सरकार द्वारा किसानों की बातें नहीं मानने के कारण देश के किसानों में सरकार के खिलाफ काफी रोष है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि किसानों का धरना प्रदर्शन दिनोंदिन मजबूत हो रहा है, जिसके चलते सरकार को तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने ने कहा कि यह लड़ाई केवल किसानों और मजदूरों की नहीं है बल्कि पूरे देश की है और पूरी दुनिया की निगाहें किसान आंदोलन पर हैं। भाजपा सरकार किसान विरोधी है और किसानों के ऊपर सरकार जबरदस्ती ये तीनों काले कानून थोंपना चाहती है। सरकार ने जो किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बनाए हैं वो किसानों के लिए सही साबित नहीं होंगे, ये काले कानून हैं जो किसान को बर्बाद कर देंगे। अर्जुन सुढैल ने कहा की इनेलो पार्टी हमेशा से किसानों के साथ हैं उन्होंने कहा कि स्व. चौ. देवीलाल ने हमेशा किसानों की भलाई के लिए कार्य किए थे उनके पदचिह्नों पर चलते हुए अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा देकर किसानो के साथ खड़े होने काम किया है इस मौके पर गगन नरवाल, कृष्णपाल, बीराराम, रामचरण, बिरमपाल, जसमेर, विजयपाल, बलदेव सिंह व अनेको किसान मौजूद थे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.