यमुनानगर : सरकार ने जनता में वाहवाही लूटने के लिए अवैध कालोनियों को किया वैध घोषित करने का ढकोसला

0
331
Halka Radaur MLA Dr. BL Saini

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हल्का रादौर विधायक डा. बीएल सैनी ने वीरवार को रादौर में स्थित अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा अवैध कालोनियों को वैध घोषित करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन सरकार के निर्णय के विपरीत जिले में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारी अवैध कॉलोनियों में पीला पंजा चलाकर लोगों के घरों को तोड़कर उन्हें उजाडने का काम कर रहे है। जिससे सरकार की दोगली नीति का पता चलता है। बुधवार को जिस प्रकार टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों ने अवैध कॉलोनियों में पीला पंजा चलाकर लोगों के घरों को तोड़ा है। जिससे पता चलता है कि सरकार ने जनता में वाहवाही लुटने के लिए अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित करने का ढकोसला किया है। लेकिन जनता सरकार की दोगली नीति को जान चुकी है। सरकार झूठी घोषणा कर जनता में खराब हो चुकी अपनी छवि को सुधारना चाहती है। लेकिन जनता भाजपा की असलियत को जान चुकी है।

प्रदेश में अवैध कालोनियों को वैध कर उसमें सुविधाएं जुटाने के दावे खोखले साबित हो रहे है। सरकार कोई घोषणा करती है तो उसके अधिकारी उसके विपरीत काम कर रहे है। जिससे पता चलता है कि भाजपा सरकार की अपने अधिकारियों पर कोई पकड़ नहीं है। अधिकारी बेलगाम हो चुके है और अवैध कालोनियों में जाकर लोगों को उजाडने का काम कर रहे है। जिसका खामियाजा भाजपा को चुनावों में भुगतना पडेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार अवैध कालोनियों में लोगों के घरों को तोड़ने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि यदि रादौर में दोबारा प्रशासन की ओर से अवैध कालोनियों में इस प्रकार की कार्रवाई की गई तो कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से जल्द जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर इस बारे कार्रवाई करने की मांग भी की जाएगी। इस अवसर पर रमेश राणा, रणधीर अलीपुरा, गुरमीत सिंह, रजत जयपुर, हुकुमचंद, दीपा, धनेंद्र, रूपचंद आदि मौजूद रहे।