यमुनानगर: पैसे देने का लालच देकर युवती को सुनसान स्थान पर बुलाकर की छेड़छाड़

0
253
Molestation
Molestation

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर

शहर की हुड्डा सेक्टर 17 निवासी एक युवती ने एक युवक पर उसे सुनसान स्थान पर बुलाकर उसके उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार हुड्डा सेक्टर 17 निवासी युवती ने शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी ऋषभ शर्मा के साथ जान पहचान थी। 15 जून को ऋषभ शर्मा ने उसे शहर के डीवी डेंटल कालेज के नजदीक सुनसान स्थान पर पैसे देने के बहाने मिलने के लिए बुलाया। वह आरोपित से मिलने के लिए वहां पर आ गई। इस दौरान आरोपित ने उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। जब उसने शोर मचाया तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। वह किसी तरह से आरोपित से बचकर घर पहुंची और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित ऋषभ शर्मा के खिलाफ धारा 354 व 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।