प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर
नगर निगम के वार्ड नंबर 18 के फर्कपुर में 27.42 लाख की लागत से श्मशान घाट रोड का निर्माण किया जाएगा। मंडेबर रोड से श्मशान घाट तक सीमेंट कंक्रीट की बनने वाली इस सड़क के निर्माण का बुधवार को नगर निगम मेयर मदन चौहान, पूर्व मंत्री एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कांबोज व पार्षद कुसुम लता ने शुभारंभ किया। सड़क के निर्माण से जहां कीचड़युक्त व क्षतिग्रस्त सड़क से मुक्ति मिलेगी। वहीं, क्षेत्र के हजारों लोगों को फायदा होगा। निगम की ओर से करीब दो माह के भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। मेयर मदन चौहान ने निगम अधिकारियों को सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
मेयर चौहान ने कहा कि नगर निगम की ओर से हर वार्ड व कालोनी में पक्की सड़कें व पानी की निकासी के लिए नालियां व अंडरग्राऊंड पाइप डाले जा रहे है। जल्द ही हर वार्ड की अन्य गलियों का भी निर्माण किया जाएगा। करोड़ों रुपये के विकास कार्य शहर में करवाएं जा रहे हैं। पूर्व मंत्री कर्णदेव ने कहा कि सरकार की ओर से प्रदेशभर में विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। हर विधानसभा व निगम क्षेत्रों में एक समान रूप से करोड़ों के काम करवाए जा रहे हैं। मेयर मदन चौहान के नेतृत्व में शहर में भी हर वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जा रहा है। शहर के हर कोने में बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। हर वार्ड में सड़क, उचित सीवरेज सिस्टम, सफाई व्यवस्था, पानी निकासी व पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर जेई विकास सबरवाल, प्रदीप कुमार, कर्मबीर, शिवराम, शशि दुरेजा, जगदीश बब्बर, कुलदीप नागी, केदारनाथ शर्मा, संदीप वर्मा, देवकीनंदन, मणिकांत वर्मा आदि मौजूद रहें।