यमुनानगर (प्रभजीत सिंह) नवनियुक्त कमिश्नर अजय सिंह तोमर (आईएएस) ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में ज्वाइन कर लिया। ज्वानिंग करते ही आयुक्त तोमर ने कई वार्डों में किए जा रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों का हाजिरी जांची और उन्हें सफाई व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए। नवनियुक्त कमिश्नर अजय सिंह तोमर अलसुबह करीब साढ़े छह बजे सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा, सीएसआई हरजीत सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा, बिट्टू, प्रदीप दहिया, कृष्ण कुमार, सचिन कांबोज, सतबीर सिंह, सुमित बैंस के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले।

इस दौरान उन्होंने नगर निगम के वार्ड नंबर 7, 8, 9, 15 व 20 में की जा रही सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की। साथ ही उनसे बातचीत कर गलियों, नालियों व सड़कों की अच्छे ढंग से सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को पूरी वर्दी में आने व निर्धारित समय पर आकर अपने कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर अजय सिंह तोमर ने कहा कि किसी भी शहर की स्वच्छता व सुंदरता की पहचान उसकी सफाई व्यवस्था से होती है। यदि हमारे शहर की सफाई व्यवस्था अच्छी होगी तो हमारी गिनती सुंदर व साफ शहरों में होगी। इसके लिए सफाई कर्मचारियों की अहम जिम्मेदारी होती है।

सफाई कर्मचारी यदि मेहनत व लगत से अपना कार्य करें तो शहर को सुंदर बनाना कठिन काम नहीं। इसलिए सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए हमें अपनी जिम्मेवारी पूरी निष्ठा से निभानी होगी। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें। घरों से निकलने वाले कचरे को डिस्टबीन में ही डाले। नालों व नालियों में कचरा न फेंके। इससे नाले ब्लॉक हो जाते है। जिससे होने वाली दिक्कतों का उन्हें ही सामना करना पड़ता है। शहरवासियों की सहभागिता से शहर को सुंदर व स्मार्ट बनाया जा सकता है।