यमुनानगर : अग्रवाल महिला संगठन की ओर से तीज उत्सव मनाया गया

0
423
woman dressed in colorful clothes
woman dressed in colorful clothes
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
अग्रवाल महिला संगठन (रजि:) जगाधरी की ओर से संस्थापक चंद्रप्रभा की अध्यक्षता में तीज उत्सव मनाया गया। उत्सव की शोभा ,सजावट, झूले ,सेल्फी प्वाइंट देखते ही बनती थी। रंग बिरंगे प्रधानों में सजी महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए ।तीज उत्सव में मुख्य अतिथि सुनीता गुर्जर जी (धर्मपत्नी शिक्षा  व वन मंत्री) मलिक रोजी आनंद जी (चेयरपर्सन समाज कल्याण बोर्ड हरियाणा) विशिष्ट अतिथि प्रेमलता मित्तल जी (धर्मपत्नी व्यापार प्रकोष्ठ सह- संयोजक सीताराम जी) ने दीप प्रज्वलन कर महाराजा अग्रसेन जी को नमन  किया । कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति के साथ साथ अतिथियों ने हर्षोल्लास के साथ सभी को बधाई दी व कार्यक्रमों में हिस्सा लिया । प्रभु अपनी असीम अनुकंपा ऐसे ही सब पर बनाए रखें। इस अवसर पर रक्षा मित्तल ,पूनम अग्रवाल, विभा जैन ,प्राची गुप्ता ,मीनाक्षी ,सुनीता गुप्ता सरिता, कविता ,शशि, पूनम ,अनीता, व अनुराधा मित्तल रही।