यमुनानगर : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक सम्मान-दिवस का आयोजन 

0
394
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी के प्रांगण में ‘शिक्षक-दिवस’ के उपलक्ष में अध्यापकों का “सम्मान-समारोह” हर्षोल्लास के साथ चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल के दिशानिर्देशानुसार आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया व उपस्थिति को भी सीमित रखा गया। सोशल डिस्टन्सिंग का भी पूर्ण रूप से पालन किया गया। समारोह में देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के पहलुओं को रेखांकित किया गया। समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. के. खरबन्दा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सुविख्यात् शिक्षाविद् डा.एमके सहगल, चेयरपर्सन ड़ा. रजनी सहगल, प्रिंसिपल रविंदर सिंह वधवा(जगाधरी), प्रिंसिपल विक्रांत गुलाटी(बिलासपुर), निदेशक रमन खन्ना, स्वरांजलि सहगल अरोड़ा व नमन सहगल द्वारा भगवान गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर डा.एमके सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत भूमि पर अनेक विभूतियों ने हम सभी का मार्गदर्शन किया है। इन्हीं मे से एक महान विभूति, दार्शनिक, आस्थावान विचारक डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। उनके जन्मदिवस को ही हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। डा.सहगल ने कहा कि हमारे जीवन को सँवारने में और सजाने में शिक्षक की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का व्यक्तित्व श्रीफल के समान है जो बाहर से कठोर और आंतरिक रूप से कोमल होता है। उन्होंने डा. अब्दुल कलाम जी का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षक के पास ही व कला होती है जो मिट्टी को सोने में बदल देती है इसीलिए हम सभी शिक्षकों का कर्तव्य है कि हम सभी विद्यार्थियों को गुणवान बनाएं और उनका सर्वांगीण विकास करने में शत-प्रतिशत योगदान दें।
चेयरपर्सन डा.रजनी सहगल ने कहा कि डॉ० राधाकृष्णन जैसी महान विभूति के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना हम सभी के लिए गौरव की बात है। डा. रजनी सहगल ने कहा कि जब कोई व्यक्ति सफलता की ऊँचाईयों को छूता है तब उसका नाम जगत में उजागर होता है। लेकिन यह सत्य है कि बिना शिक्षक के योगदान के वह व्यक्ति उन ऊँचाईयों तक नहीं पहुँच सकता।डा. आर. के. खरबंदा ने कहा कि शिक्षक को कर्मनिष्ठ, आत्मविश्वासी, दूरदर्शी, चिंतक और मनीषी होना चाहिए तभी तो वह इन सब गुणों से विद्यार्थी को सराबोर कर पाएगा।
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षकों को विगत वर्ष में किये उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने के उद्धेश्य से विक्रांत गुलाटी, रमन खन्ना, गगन बजाज, शैली चौहान, ममता बत्रा, रजनी बाला, सिंधु शर्मा, रजनी शर्मा, राखी बाँगा, ब्रह्मकांति शर्मा, दीपक शर्मा, कुलजीत सिंह, शोकत अली को सम्मानित किया गया।
टीचर्स डे के उपलक्ष में कई तरह की गेम भी कराई गई जिसमें से तंबोला गेम में अरविंद, गगन बजाज, नीरू, राखी, मीनाक्षी ,रजनी विजेता रहे। बिस्कुट गेम में मीनाक्षी और सिंधु शर्मा विजेता रहे। 2020-21 के बेस्ट टीचर अवार्ड से महक सखूजा, दलजीत कौर एवं उत्कृष्ट वर्क फ्रॉम होम के लिए गीता पाहुजा, कविता, विशाखा एवं योगिता को सम्मानित किया गया।