प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
बिलासपुर सब युनिट बिलासपुर विद्युत विभाग के कर्मचारियों की एक गेट मीटिंग सब डिविजन कार्यलय बिलासपुर में शुक्रवार को प्रधान सुनील कुमार सैनी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सब युनिट प्रधान बलिन्द्र कुमार, सचिव कृष्ण लाल, साढौरा सब युनिट प्रधान जयकुमार,महा संघ प्रधान सुशील कुमार ने मुख्य रूप से भाग लिया। कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं व मांगों संबधी ज्ञापन एक्स.ई.एन के नाम एस.डी.ई.ओ को दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पिछले कई वर्षो से कर्मचारियों की बदली व सेवानिवुति की वजह से स्टाफ बुहत कम हो गया है। आज से बीस वर्ष पहले सब युनिट बिलासपुर में 6 फिडर हुआ करते थे। आज बिलासपुर सब युनिट के अधीन तीन सब स्टेशन 42 फिडर है और कर्मचारी जो पहले 155 के करीब थे आज 61 ही रह गए है। सौ से भी अधिक गांव हैं। सभी लाईनों खेतों से होकर गुजरती है। जिस कारण हर दिन लाईनें खराब रहती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी शिकायत केंद्र नही हैं। कर्मचारियों के ऊपर विभाग द्वारा आनलाईन काम का दबाव बनाया जाता हैं। कर्मचारी कम होने के कारण कम जल्द नही किया जा सकता। कर्मचारियों का सप्ताहिक अवकास व गजेटिड छुट्टी भी नही मिल पाती। कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि कर्मचारियों रीलीव ना किया जाए। कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जाएं। स्टाफ पर अधिकारियों द्वारा अनावश्यक दबाव ना बनाया जाएं। बिजली चोरी पकडने के लिए पूरी टीम गठिक कर पुलिस पार्टी के साथ भेजा जाएं कोई घटना होने पर तुरंत कार्यवाही की जाएं। कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी बताई जाएं व उनका सप्ताहिक अवकास किया जाएं। सब डिविजन में लिफटर का प्रंबध किया ताकि स्लीव व पेडों को काटने में असानी हों। मीटिंग में सचिव कुष्ण कुमार, पालाराम, प्रमोद, जे.ई राजकुमार, जे.ई इस्फाक मोहम्मद, रमन, जगमोहन, संजय, मनोज, राजेश, उधमसिंह सहित सब डिविजन के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.