गांव नगला निवासी दीपचंद से चार लोगों ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर सात लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने दीपचंद की शिकायत पर चारों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव नगला निवासी दीप चंद ने जठलाना पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार की तलाश में था। इस दौरान जून 2018 में उसकी मुलाकात सुशील कुमार, भारती संधू, सोनू संधू व गगन देव भारती के साथ हुई। आरोपितों ने उसे कहा कि उसकी अधिकारियों के साथ जान पहचान है। वह उसे सरकारी नौकरी दिलवा देंगे। वह आरोपित की बातों में आ गया।
आरोपितों ने उसे सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर सात लाख रुपये का खर्च आने की बात कही। उसने 10 जून 2018 को आरोपितों को उक्त पैसे दे दिए मगर इसके बाद आरोपितों ने उसे नौकरी नहीं दिलवाई। परेशान होकर जब उसने आरोपितों से इस बारे में बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर जब उसने आरोपितों से पैसे वापस मांगे तो आरोपितों ने पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद चारों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।