प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
गांव सरावां में लगे एटीएम पर अज्ञात व्यक्ति ने नरेश कुमार का एटीएम बदलकर उसके अकाउंट से 38,400 रुपए निकाल लिए। जब पीड़ित व्यक्ति को इसका पता चला तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। नरेश कुमार ने साढौरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह 28 मई को सुबह 11 बजे गांव सरावा स्थित एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गया था। इस दौरान वहां एक व्यक्ति मौजूद था। आरोपित व्यक्ति ने धोखे से उसका एटीएम बदल लिया। जिसके बाद वह घर आ गया। इसके बाद आरोपित ने उसके अकाउंट से 38 हजार 400 रुपये निकाल लिए। कुछ दिन बाद वह बैंक में पैसे निकलवाने के लिए गया तो उसे इस बारे पता चला। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।