यमुनानगर : मोबाइल पर कैम स्कैनर भेज कर खाते से निकाले 26,400 रुपए

0
347
rupees
rupees

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

साढौरा थाना क्षेत्र के गांव ठसका निवासी सतपाल के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने कैम स्कैनर भेज कर उसके खाते से 26,400 रुपए निकाल लिए। सतपाल जब अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें मात्र 35 रुपए रह गए थे। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गांव ठसका निवासी सतपाल ने साढौरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि 11 जुलाई को सुबह 10 बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। उस समय वह काम में व्यस्त था इसलिए वह कॉल नहीं उठा पाया। जब उसने दोबारा उस नंबर पर कॉल की तो आरोपित ने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद आरोपित व्यक्ति ने उसके पास फोन किया और कहा कि वह सुरेंद्र शर्मा बोल रहा है। सतपाल ने सोचा कि उसका लड़का देहरादून गुरुकुल में पढ़ता है। वह उसके बेटे के स्कूल से हो। आरोपित ने उससे कहा कि उसे उसके अकाउंट में चेक द्वारा पैसे डालने हैं। उसने उसके मोबाइल पर कैम स्कैनर भेजा। जैसे ही उसने कैम स्कैनर ओके किया तो उसके फोन से पहले 20 हजार तथा दूसरी बार 6 हजार तथा 400 रुपए का मैसेज आया। उसने सोचा कि आरोपित उसके अकाउंट में पैसे भेज रहा है। जब कुछ देर बाद उसने अपना अकाऊंट का बैलेंस चेक किया तो उसमें मात्र 35 रुपए बचे थे। उसने तुरंत मामले की सूचना बैंक अधिकारियों को दी। मगर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।