यमुनानगर : प्लाईबोर्ड खरीदने के नाम पर फर्म मालिक से ठगे 12.44 लाख रुपए

0
350
fraud
fraud

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
प्लाईबोर्ड व अन्य उत्पाद खरीदकर एक फैक्टरी के चार साझेदारों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसर्स एशियन प्लाईबोर्ड और लिबास के मालिक से 12,44,175 रुपये की ठगी की। माल लेने के कुछ माह बाद आरोपितों ने फैक्टरी बेच दी। रुपये मांगने पर आरोपितों द्वारा दिया गया चेक भी बाउंस हो गया। दोबारा रुपये मांगने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चारों पार्टनरों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गौरव बंसल ने शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी फर्म में प्लाईबोर्ड और इससे संबंधित उत्पादों का कारोबार करते है। लाल द्वारा निवासी दीपक सिंगला, उसकी पत्नी ज्योति, नीना सिंगला व वरदान सिंगला ने साझेदारी में दादूपुर रोड पर जगराओं प्लाईवुड इंडस्ट्रीज के नाम से फैक्टरी खोली हुई है। आरोपितों के साथ उनके व्यवसायिक संबंध थे। इसलिए आरोपित उनसे लाखों रुपये के प्लाईबोर्ड व अन्य उत्पाद खरीद कर ले जाते थे। उन्होंने बताया कि आरोपित कई बार उनके पास से उत्पाद ले गए। वे उत्पाद खरीदने के बाद कुछ राशि का भुगतान मौके पर कर देते थे और कुछ राशि उधार रखते थे।

उनकी फर्म के खाते के अनुसार मार्च माह तक आरोपितों पर उनकी 1244175 रुपये की राशि बकाया है। जब उसने आरोपित दीपक सिंगला से अपनी राशि मांगी तो उसने 23 मार्च को उनकी फर्म के नाम से 1244175 रुपये का चेक उन्हें दिया। जब उन्होंने यह चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। जब उन्होंने इस संबंध में आरोपितों से बातचीत की तो उन्हें उनकी राशि जल्द देने की बात कही। इसके बाद आरोपितों ने आज तक उनकी बकाया राशि को भुगतान नहीं किया। अब आरोपित रुपये मांगने पर उसे धमकियां दे रहे हैं। गौरव बंसल ने बताया कि अब आरोपित फर्म बेच चुके हैं। उन्होंने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी। लेकिन पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद पुलिस को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। शहर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपित दीपक सिंगला, उसकी पत्नी ज्योति,  नीना सिंगला व वरदान सिंगला के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उधर, शहर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।