यमुनानगर: बढ़ती महंगाई : किसानो ने प्रदर्शन कर फूंका  पुतला

0
420
Prime Minister Modi's effigy burnt
Prime Minister Modi's effigy burnt

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में गुरूवार को किसान संगठनों ने लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर इकट्ठा होकर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि व खाद्य पदार्थों में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया, सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका। इस मौके अखिल भारतीय किसान सभा, किसान सभा हरियाणा, भाकियू चढूनी संगठन व भाकियू टिकैत संगठन के किसान नेताओं ने झंडे लेकर बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया। भाकियू चढूनी संगठन के जिलाध्यक्ष संजू गुंदियाना, मंदीप रोड़छप्पर व अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान जरनैल सिंह सांगवान ने कहा कि हमारा यह प्रदर्शन देश बचाओ, किसान बचाओ, संविधान बचाओ के नारे के साथ है। उन्होंने कहा कि हम सोई हुई केंद्र सरकार को जगाना चाहते हैं। सरकार ने पेट्रोल डीजल पर इतने टैक्स बढ़ा दिए है कि इस महंगाई से गरीब किसान, मजदूर व मध्यम वर्ग की रसोई से रोटी छीन ली है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती थी लेकिन आज सरकार ने अपनी आय दोगुनी की है। उन्होंने कहा कि आज गरीब किसान को टयूबवेल का ड्राइवरी पाइप जो 1 हजार रुपए में मिलता था वह आज 3 हजार 8 सौ रुपये में मिलता है। जनता आज सड़क पर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जब 50 रुपए रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते थे तो सिर पर सिलेंडर रखकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन करती थी वो आज क्यों बयान नही देती और क्यों नहीं इस्तीफा देती। उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों को लेकर किसानों को मारा जा रहा है। इसी प्रकार महंगाई की मार से गरीब मजदूर व मध्यम वर्ग भी बुरी तरह से प्रभावित है । सरकार ने आज रसोई से गरीब की रोटी छीन ली है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय के चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर भारी संख्या में किसान उपस्थित रहें ।