यमुनानगर:  रविदास मंदिर सभा पदाधिकारी बोले, साजिश बर्दास्त नहीं होगी 

0
412
yamunanangar
yamunanangar
प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर: 
यमुनानगर। श्री गुरु रविदास मंदिर सभा कपालमोचन के पदाधिकारी कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष को हटाने की चल रही साजिश के खिलाफ उतर आए हैं । उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से कुमारी सैलजा को हटाया जाता है तो वे सड़कों पर उतरेंगे । क्योंकि कुछ उच्च जाति के लोग उनके खिलाफ साजिश चल रहे हैं। जोकि निदंनीय है । अमरनाथ गयासरा, रिटायर्ड डीएसपी फूलचंद, एडवोकेट विजय चौधरी, लछमनदास अंसल, ओमपाल, गुरनाम सिंह ने कहा कि कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन मजबूत हुआ है । क्योंकि वे लगातार मेहनत कर रही हैं । लेकिन हुडा खेमे को यह बात हजम नहीं हो रही है । इसलिए वे साजिश रच रहे हैं। अगर सैलजा के खिलाफ चल रही साजिश नहीं रुकती तो दलित समाज के लोग विरोध में उतरेंगे।