प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

अभय सिंह चौटाला ने सोशल मीडिया पर मजबूती देने के लिए रवि श्योरान को इनेलो आईटी सेल का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया। रवि श्योरान ने पहले भी समय-समय पर पार्टी के सोशल मीडिया में अहम भूमिका निभाई हैं। उनके अनुभव को देखते हुए ही यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। इस अवसर रवि श्योरान ने कहा कि मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्त्ता को इनैलो आईटी सेल के प्रदेश महासचिव की जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए इनैलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, अभय चौटाला, नफे सिंह राठी, करण चौटाला, अर्जुन चौटाला और गोरव छोकर बहुत-बहुत आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उसको पूरी ईमानदारी ओर निष्ठा के साथ निभाते हुए कार्य करूंगा ओर पार्टी को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करुंगा।