यमुनानगर: जमीन के टुकड़े पर दो समुदायो में रार

0
370
Hindu organization workers built a temple
Hindu organization workers built a temple

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:

जगाधरी की पुरानी अनाज मंडी के पास एक पुराने टूटे चुके घर पर हिंदू संगठन के वर्करों ने मंदिर बनाना शुरू कर दिया । इसका पता मुस्लिम समाज के लोगोें को लगा तो वे भी पहुंच गए । उन्होंने इस जमीन को वक्फ बोर्ड की बताकर शिकायत पुलिस को दी । डीएसपी जगाधरी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है और सोमवार को दोनों पक्षों को जमीन के दस्तावेज लेकर बुलाया है । वहीं मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए थे । हिंदू संगठन के वर्कर काफी संख्या में मौके पर थे । जय भवानी सेना के अध्यक्ष आदित्य रोहिला और पंडित उदयवीर शास्त्री ने बताया कि यह प्लाट हिंदू परिवार का है । यहां से परिवार जा चुका है । इसी का फायदा उठाकर कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग यहां पर कब्जा करना चाहते हैं । वे चाहते हैं कि यहां पर मस्जिद बना दी जाए । जबकि हिंदू परिवार की जमीन को देखते हुए वे यहां पर मंदिर बना रहे हैं । जमीन के कागजात उनके पास है । यह जमीन हिंदू परिवार के नाम है । इस जमीन को कोई कब्जा न कर ले । इसलिए यहां पर मंदिर बना रहे हैं । यह जमीन वक्फ बोर्ड के नामः मुस्लिम पक्ष के हाकमअली के अनुसार जिस जमीन पर मंदिर बनाया जा रहा है वह वक्फ बोर्ड के नाम है । इसके दस्तावेज उनके पास है । इस पर सैकड़ों साल पहले मस्जिद होती थी । अब यह मस्जिद खंडर हो चुकी है । कुछ लोगों ने इसे कब्जाने के लिए यहां पर मंदिर निर्माण का काम शुरू कर दिया है । डीएसपी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है और सोमवार तक का समय लिया है ।